आज हम अपने सभी भक्तों को एक बार फिर से याद दिलाने वाले है कि माता जी का दरबार इतना आर्कषित और सुंदर बनने के पीछे कितने लोगों की मेहनत व उम्मीद थी।
!! जय माता दी !!
भक्तो सन 1976 में जमुनापार त्रिलोकपुरी कॉलोनी बसाई जा रही थी। तब हमारे बड़े बुजर्गो ने यहा पर नीवन रखी पर आमदानी कम होने के कारण !
यहा एक छोटे मंदिर का निर्माण किया गया। समय बीता और माता जी के भक्तो कि संख्या बढ़ने पर 2019 में यह मंदिर का निर्माण जारी रखा।
आज के दिन सन 2024 में हर तीज त्योहारों पर जगमगाने वाला यह आर्कषित मंदिर
श्री कोल कंडोली माता मंदिर 19 ब्लॉक के नाम से प्रसिद्ध है।
जिसकी देखभाल आज तक श्री प्रीतम सिंह देवताबंसीवाल द्वारा की जा रही है
🙏 जय माता दी 🙏
No comments:
Post a Comment